June 10, 2022

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कितना सुरक्षित है? कितना है प्रॉफिट और क्या हैं रिस्क?

Cryptocurrency Investment Tips: पिछले दो साल में भारत सहित दुनियाभर में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) की काफी अधिक चर्चा देखने को मिली. बड़े बिजनेस लीडर्स से लेकर आम लोग तक इसकी बात करते हैं. हालांकि, निवेशकों और खासकर रिटेल इंवेस्टर्स में इस बात को लेकर काफी अधिक दिलचस्पी है कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कितना सुरक्षित है |



क्रिप्टोकरेंसी क्या है?
Cryptocurrencies एक तरह का eCash या डिजिटल करेंसी है. इसे इंटरनेट पर इस्तेमाल के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के जरिए क्रिएट किया जाता है. रुपये या डॉलर जैसी परंपरागत करेंसी की तरह आपको क्रिप्टोकरेंसी नोट या सिक्के में देखने को नहीं मिलेगी. जिस प्रकार आप अपने बैंक अकाउंट में करेंसी होल्ड करते हैं और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उसे चेक कर पाते हैं, उसी प्रकार क्रिप्टोकरेंसी को आप वर्चुअल वॉलेट में रख सकते हैं. आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से इसे एक्सेस कर सकते हैं.

लीगल स्टेटस के बारे में जानिए
वर्तमान में क्रिप्टोकरेंसी भारत और दुनिया के अधिकतर देशों में लीगल टेंडर नहीं है. इसकी वजह ये है कि इन क्वाइन्स को प्राइवेट तरीके से क्रिएट किया जा सकता है और इस बात को लेकर अभी स्पष्ट समझ विकसित नहीं हो पाई है कि इस करेंसी की वजह से किस तरह का बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, भारत में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश अवैध भी नहीं है. भारत में कई ऑनलाइन एक्सचेंज ऑपरेट कर रहे हैं, जिनके जरिए क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेडिंग और इंवेस्टमेंट किया जा सकता है.

कितना सुरक्षित है इसमें निवेश
अभी तक के ट्रेंड को देखा जाए तो क्रिप्टोकरेंसीज एक तरह से वोलाटाइल इंस्ट्रुमेंट हैं. इसका मतलब ये है कि इसमें काफी अधिक उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. अगर आप गारंटीड रिटर्न के लिए इसमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो फिर ये इंवेस्टमेंट विकल्प आपके लिए नहीं है. हालांकि, अगर आप जोखिम ले सकते हैं तो आप इस तथ्य को ध्यान में रख सकते हैं कि पिछले साल कुछ माह में ही एक Bitcoin की कीमत 30,000 डॉलर से 60,000 डॉलर पर पहुंच गई थी. 

क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के फायदे
कई क्रिप्टोकरेंसीज निवेश के पारंपरिक माध्यम की तुलना में बेहतर रिटर्न दे देती हैं. कई लोगों ने पिछले साल इससे काफी अधिक पैसे बनाए. तब इसमें Bull Run देखने को मिला था. अप्रैल, 2020 में एक Bitcoin की कीमत 6,640 डॉलर पर थी और पिछले साल अप्रैल में एक बिटक्वाइन की कीमत 65,000 डॉलर पर पहुंच गई. इस तरह एक साल में ही लोगों को जबरदस्त मुनाफा हुआ. 

इसमें निवेश करने के जोखिम
इस साल की शुरुआत से लेकर अब तक क्रिप्टो मार्केट में जबरदस्त करेक्शन देखने को मिला है. अगर हम Bitcoin की ही बात करें तो यह एक बार 30,455.45 डॉलर के स्तर पर आ गया है. इस तरह आप देख सकते हैं कि इस एसेट में निवेश कितना जोखिम भरा है. इसके साथ दूसरी समस्या ये है कि आज के समय में इसे अधिकतर सामानों या सर्विसेज की खरीद के लिए यूज नहीं किया जा सकता है. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर सरकार ने अब तक कोई रेग्युलेशन नहीं बनाया है, ऐसे में एक तरह का ट्रस्ट इश्यू भी देखने को मिलता है.

1 comment:

  1. And but, gambling prevention and therapy applications within the states are a patchwork. Treatment and help may need to deal with numerous features of the person’s life, household, education, monetary issues, any authorized issues, and skilled situation. Increased accessibility, 메리트카지노 for example, by way of on-line gambling, calls for higher consciousness and applicable laws. A person who has an dependancy to gambling needs to gamble extra to get the identical “high.” In some situations, they “chase” their losses, thinking that in the event that they} continue to have interaction in gambling, they'll win again lost money.

    ReplyDelete